जैश के आतंकवादियों के संपर्क में रहे छात्रों से की गई पूछताछ

inquiries-from-students-staying-in-contact-with-jaish-terrorists

इन्हीं सूचनाओं के आधार पर एटीएस टीम इन दोनों को फिर से देवबंद लाई और इनके संपर्क में रहे छात्रों से पूछताछ की गई।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों- शाहनवाज तेली ओर आकिब मलिक के संपर्क में रहे छात्रों से पूछताछ की। इस दौरान एटीएस की टीम के साथ ये दोनों आतंकवादी भी मौजूद रहे जहां इनके सम्पर्क में रहने वाले छात्रों से इनका आमना-सामना कराते हुए पूछताछ की गई। 

इसे भी पढ़ें: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा, हम मरने वालों की गिनती नहीं करते

शहर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि 22 फरवरी को देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध दो आतंकवादियों- शाहनवाज तेली ओर आकिब मलिक को गिरफ्तार किया गया था। एटीएस ने 23 फरवरी को इन दोनों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में लिया और उसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों आतंकवादियों से पूछताछ की थी जिसके आधार पर काफी जानकारियां मिली थी। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर एटीएस टीम इन दोनों को फिर से देवबंद लाई और इनके संपर्क में रहे छात्रों से पूछताछ की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़