PM की हत्या की कथित साजिश के मुद्दे पर सवाल उठाना असंवेदनशीलता: भाजपा

Insensitivity to question the issue of alleged conspiracy to kill PM: BJP
[email protected] । Jun 11 2018 8:21PM

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री देश की अमानत होते हैं। हिंसा के जरिये नक्सलियों और लिट्टे ने लोगों को मारा है। ऐसे में इस तरह से सवाल उठाना असंवेदनशीलता का न्यूनतम स्तर दर्शाता है।’’

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की कथित साजिश से जुड़े पत्र पर कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाने को ‘असंवेदनशीलता का उदाहरण’ करार देते हुए भाजपा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री देश की अमानत होते हैं और ऐसे गंभीर विषय पर राजनीति करना ठीक नहीं है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह कांग्रेस और विपक्षी दलों से सवाल पूछना चाहते हैं कि ये क्या स्थिति है कि प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का पत्र मिलता है तब जिसने चिठ्ठी लिखी, उस पर सवाल उठाने की बजाए, जिसके बारे में लिखा गया, उस पर सवाल उठाये जाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस देश ने हिंसा में दो प्रधानमंत्री खोये है और दो प्रधानमंत्री खोने वाले भी इस संवेदना को नहीं समझते हैं।

जावड़ेकर ने कहा कि शरद पवार जैसे लोगों का इस विषय पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री देश की अमानत होते हैं। हिंसा के जरिये नक्सलियों और लिट्टे ने लोगों को मारा है। ऐसे में इस तरह से सवाल उठाना असंवेदनशीलता का न्यूनतम स्तर दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा कि संवेदना की बजाए राजनीति करना ठीक नहीं है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजीव गांधी की तरह हत्या करने की कथित साजिश से संबंधित पत्र के संदर्भ में आज कहा कि इसका सत्यापन नहीं हुआ है, लेकिन सरकार को प्रधानमंत्री को पुख्ता सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए और ऐसा करना उसका कर्तव्य है। राकांपा नेता शरद पवार ने इस मामले को जनता की सहानुभूति हासिल करने का भाजपा का प्रयास करार दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़