किसानों की सब्जियां वाहन से रौंदने के मामले में दरोगा निलंबित

Inspector suspended

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मीडिया को बताया कि इस घटना की मौके पर जांच कराई गई जिसमें दरोगा सुमित आनंद की लापरवाही की बात सामने आई।

प्रयागराज (उप्र)। प्रयागराज जिले में यमुना पार घूरपुर इलाके में एक दरोगा ने मंडी में सब्जी बेचने आए किसानों की सब्जियों को अपने वाहन से कथित रूप से रौंद दिया और सोशल मीडिया में यह घटना सामने आने पर दरोगा को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मीडिया को बताया कि इस घटना की मौके पर जांच कराई गई जिसमें दरोगा सुमित आनंद की लापरवाही की बात सामने आई। उन्होंने कहा कि यह मंडी बुधवार और शुक्रवार को लगनी थी। इसलिए बृहस्पतिवार को जब यह मंडी लगी तो दरोगा ने सब्जी विक्रेताओं को वहां से हटाने के लिए गलत तरीका अपनाया। उन्होंने बताया, “जब हमें सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी सूचना मिली तो दरोगा के निलंबन की कार्रवाई की गई। जिन किसानों को नुकसान हुआ है, हमारे क्षेत्राधिकारी ने उनसे बात करके नुकसान का आकलन किया और दरोगा के वेतन से इसकी भरपाई के लिए पत्र लिखा जा रहा है।” पंकज ने बताया कि अभी तक 11 किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है और बाकी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़