WhatsApp की तरफ से यूजर्स को तोहफा, फेसबुक जैसे खास फीचर्स होगा शामिल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

whatsapp
Saheen khan । Oct 20 2021 3:42AM

अब WhatsApp भी यूजर्स के लिए ट्विटर, इंस्टाग्राम और सिग्नल ऐप जैसे खास फीचर लाने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप कंपनी मैसेज रिस्पांस फीचर पर काम कर रही है।

नयी दिल्ली। सोशल मीडिया की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पहले फेसबुक, इंस्टाग्रम और ट्विटर जैसे माध्यमों पर ही मैसेज रिस्पोंस फीचर्स मिलते थे लेकिन अब  WhatsApp भी यूजर्स के लिए ट्विटर, इंस्टाग्राम और सिग्नल ऐप जैसे खास फीचर लाने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप कंपनी मैसेज रिस्पांस फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के जरिए यूजर्स चैट में आने वाले मैसेज पर अपना रिएक्शन दे सकेंगे। इससे यूजर्स का चैट एक्सपीरियंस पहले और सुविधाजनक होने वाला है। बता दें कि इस तरह का फीचर फेसबुक और मैसेंजर एप में पहले से मौजूद है। व्हाट्सएप पर फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही यूजर्स के लिए इसे रोल आउट किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश उपचुनाव में भाजपा ने महिला को 50 प्रतिशत टिकट दिए हैं : शिवराज सिंह चौहान

 

 

कैसे काम करेगा नया फीचर

हिन्दुस्तान खबर के मुताबिक, वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट्स देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, दूसरे ऐप्स की तरह WhatsApp पर भी मैसेज रिएक्शन फीचर आने जा रहा है। यानी आप फेसबुक पोस्ट की तरह व्हाट्सएप मैसेज पर Happy, Sad, care और Like जैसे रिएक्शन दे पाएंगे। वर्तमान में फीचर की इंटरनल टेस्टिंग चल रही है। इसलिए साधारण यूजर्स और साथ ही बीटा यूजर्स फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते। वहीं, रोलआउट के बाद यह फीचर सिर्फ उन्हीं यूजर्स को दिखेगा जो व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करेंगे। जबकि पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को अपडेट करने की सलाह दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय पनडुब्बी रोकने का पाकिस्तान ने किया दावा, भारत ने दावे की खोली पोल

WABetaInfo शेयर किया फीचर

आपको बता दें कि WABetaInfo ने नए फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है। इसमें एक व्हाट्सएप चैट में लिखा दिख रहा है, 'you received a reaction, Update your version of Whatsapp to see Reaction.' खास बात है कि मैसेज रिएक्शन का फीचर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे आईफोन, वेब और डेस्कटॉप वर्जन पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

बता दें कि इंस्टाग्राम पर यूजर्स को मैसेज पर रिएक्शन देने की सुविधा मिलती है। इसके लिए यूजर को मैसेज पर लॉन्ग प्रेस के बाद होता है, जिससे उन्हें Love, Laugh, Sad, Angry जैसे छह अलग-अलग इमोजी मिलते हैं। आप इन इमोजी के जरिए सामने वाले के मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि व्हाट्सएप पर भी यह फीचर ठीक इसी तरह से काम करेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़