लोकसभा में त्रुटिवश ‘श्रीलंका’ के बजाय ‘तमिलनाडु के शरणार्थी’ कह गये रिजिजू

Instead of Sri Lanka in the Lok Sabha, rijiju said refugees of Tamil Nadu
[email protected] । Jul 31 2018 1:28PM

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू त्रुटिवश ‘श्रीलंका के शरणार्थी’ की बजाय ‘तमिलनाडु के शरणार्थी’ बोल गये जिस पर कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने हंगामा किया।

नयी दिल्ली। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू त्रुटिवश ‘श्रीलंका के शरणार्थी’ की बजाय ‘तमिलनाडु के शरणार्थी’ बोल गये जिस पर कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने हंगामा किया। सदन में शरणार्थियों एवं गैरकानूनी प्रवासियों के विषय पर पूरक प्रश्नों का उत्तर देने के दौरान रिजिजू पड़ोसी देशों से भारत में आए शरणार्थियों के बारे में बात कर रहे थे इसी दौरान वह भूलवश ‘श्रीलंका के शरणार्थी’ की बजाय ‘तमिलनाडु के शरणार्थी’ बोल बैठे। 

इस पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और माकपा के सदस्यों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। सदन में कुछ देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। त्रुटि का अहसास होते ही मंत्री ने कहा कि वह श्रीलंका कहना चाह रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी कहा कि मंत्री की जुबान फिसल गई और वह तमिलनाडु नहीं, श्रीलंका कहना चाह रहे थे। उन्होंने सुधार कर लिया है। तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले अन्नाद्रमुक के सदस्य विरोध में विपक्षी सदस्यों का साथ देते नजर नहीं आए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़