दिलचस्प राजनीति घटनाक्रम! यहां भाजपा-कांग्रेस का गठजोड़ देखने को मिलेगा

Interesting Politics Events! Here is the alliance of BJP-Congress
[email protected] । Apr 29 2018 4:28PM

एक दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम के तहत मिजोरम की चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) में भाजपा का कांग्रेस के छह सदस्यों के समर्थन के साथ सत्तारूढ़ होना लगभग तय है।

एजल। एक दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम के तहत मिजोरम की चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) में भाजपा का कांग्रेस के छह सदस्यों के समर्थन के साथ सत्तारूढ़ होना लगभग तय है। मिजोरम भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि चुनाव में किसी भी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। सीएडीसी बांग्लादेश और म्यामां की सीमा से लगे दक्षिण - पश्चिमी मिजोरम में रह रहे चकमा लोगों के लिए एक स्वायत्त परिषद है। भाजपा और कांग्रेस राजनीतिक रूप से एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं और दोनों का एक साथ आना एक दिलचस्प घटनाक्रम होगा।

भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी सीएडीसी में पांच सदस्यों के साथ जिला परिषद की अगुवाई करेगी। राज्य के खेल मंत्री और कांग्रेस नेता जोदिंतलुंअगा ने 25 अप्रैल को कहा था कि चुनाव के बाद दोनों दलों के स्थानीय नेताओं के बीच गठजोड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम का दिल्ली या आगामी विधानसभा चुनावों में कोई असर नहीं होगा। बीस सदस्यीय सीएडीसी के लिए हुए चुनाव में खंडित जनादेश मिला है। मिजो नेशनल फ्रंट को आठ सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को छह और भाजपा को पांच सीटों पर जीत मिली है। अदालत के आदेश पर एक सीट के लिए चुनाव पर रोक लगी हुयी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़