क्या कांग्रेस छोड़ने वाले हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वागत पोस्टर में PM मोदी के साथ फोटो

is-jyotiraditya-scindia-leaving-congress-photo-with-pm-modi-in-welcome-poster
अंकित सिंह । Oct 11 2019 11:14AM

सिंधिया ने कहा कि किसानों की कृषि ऋण पूरे तरीके से माफ नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि 2 लाख रुपए तक के कृषि ऋण को माफ किया जाना चाहिए। बता दें कि कृषि ऋण माफ करने को लेकर ही कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में आई है।

कांग्रेस में अर्तकलह की खबरें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चुनावी मौसम में पार्टी भले ही पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ने में जुटे होने का दावा कर रही हो पर उसकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। अब मध्य प्रदेश में टकराव की खबरें आ रहीं हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी ही पार्टी की सरकार के दावे को खारिज कर रहे हैं। सिंधिया ने कहा कि किसानों का कृषि ऋण पूरे तरीके से माफ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 2 लाख रुपए तक के कृषि ऋण को माफ किया जाना चाहिए। बता दें कि कृषि ऋण माफ करने को लेकर ही कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में आई है। 

इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी बदलने की भी खबरें भी राजनीतिक गलियारें में खूब तैर रही है। खबरें आ रही है कि सिंधिया अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं और जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उधर भिण्ड में ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत पोस्टर में नरेंद्र मोदी के फोटो लगे है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर खूब वायरल हो रहा है। भाजपा नेता एवं भारत रक्षा मंच के जिला संयोजक हृदेश शर्मा ने यह पोस्टर लगवाया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़