आईएसआईएस मामला: एनआईए ने दिल्ली, अमरोहा में ताजा छापेमारी की

isis-case-nia-launches-fresh-raids-in-delhi-amroha
[email protected] । Jan 1 2019 8:05PM

एजेंसी का दावा था कि ये लोग दिल्ली तथा उत्तर भारत के अन्य स्थानों पर नेताओं तथा सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमलों तथा श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की साजिश रच रहे थे।

नयी दिल्ली। वैश्विक आतंकी संगठन आईएसआईएस से संदिग्ध रूप से प्रेरित एक आतंकी समूह की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एनआईए ने इस मामले में पिछले सप्ताह दस संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और अमरोहा में सोमवार और मंगलवार को कम से कम पांच स्थानों पर छापे मारे क्योंकि अधिकारियों को और सबूतों की तलाश है।

एजेंसी ने 26 दिसंबर को एक संगठन का भंडाफोड़ करते हुए संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। एजेंसी का दावा था कि ये लोग दिल्ली तथा उत्तर भारत के अन्य स्थानों पर नेताओं तथा सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमलों तथा श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की साजिश रच रहे थे। एनआईए ने पिछले सप्ताह दिल्ली और उत्तर प्रदेश के शहरों में तलाशी के दौरान एक देसी रॉकेट लांचर, आत्मघाती हमले से जुड़ी सामग्री और 112 अलार्म क्लॉक बरामद की थीं।

यह भी पढ़ें: आतंकवादी का समर्थन कर रहा है कांग्रेस, अमित शाह को निशाना बनाया गया: स्मृति

दिल्ली की एक अदालत ने 27 दिसंबर को संदिग्धों को उसके सामने पेश करने के बाद एनआईए को दस दिन हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी थी। एनआईए ने पिछले सप्ताह दिल्ली पुलिस के विशेष सेल तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते के साथ मिलकर दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर में छह स्थानों तथा उत्तर प्रदेश के अमरोहा, लखनऊ, हापुड़ और मेरठ में कुल 11 स्थानों पर छापेमारी की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़