किताब को प्रतिबंधित करने का मामला: राहुल ने इलैया का समर्थन किया

issue-of-banning-the-book-rahul-supported-kancha-ilaiah
[email protected] । Oct 31 2018 6:56PM

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने शिक्षाविद्- कार्यकर्ता कांचा इलैया की तीन किताबों को प्रतिबंधित करने के दिल्ली विश्वविद्यालय के कदम के मामले में इलैया का समर्थन किया है।

हैदराबाद। कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने शिक्षाविद्- कार्यकर्ता कांचा इलैया की तीन किताबों को प्रतिबंधित करने के दिल्ली विश्वविद्यालय के कदम के मामले में इलैया का समर्थन किया है। राहुल ने इसे आरएसएस द्वारा दलितों के अधिकारों को खत्म करना और हिंदुवाद के एकतरफा विचार को प्रतिपादित किया जाना करार दिया है। राहुल ने दलित कार्यकर्ता इलैया को लिखे पत्र में कहा, ‘दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान पाठ्यक्रम से आपकी तीन पुस्तकों को प्रतिबंधित करने के विश्वविद्यालय के कदम के खिलाफ एकजुटता दर्शाने के लिए मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं।’

इलैया ने पीटीआई के साथ पत्र साझा किया। राहुल ने आरोप लगाए कि इस पहल से आरएसएस का फांसीवाद झलक रहा है। उन्होंने कहा, ‘हिंदुवाद के एकतरफा विचार को बढ़ावा देने की उनकी उग्र पहल निंदनीय है।’ राहुल ने कहा कि इलैया की किताब एक दशक से ज्यादा समय से विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम का हिस्सा थी। उन्होंने दावा किया, ‘यह शूद्रों और दलितों को अधिकार से वंचित रखने की उनकी योजना का हिस्सा है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़