संविधान की परिपाटी को रौंदना आए दिन की बात हो गई है: कांग्रेस

it-has-been-a-matter-of-days-for-the-constitution-to-come-trampling-congress
[email protected] । Nov 27 2018 8:49PM

गौरतलब है कि मलिक ने कहा है कि अगर मैंने दिल्ली की तरफ देखा होता तो मुझे सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री बनाना पड़ता और इसके लिए मैं इतिहास में एक ‘बेईमान आदमी’ के रूप में याद किया जाता।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक बयान को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और दावा किया कि संवैधानिक परिपाटी को रौंदना इस सरकार में आए दिन की बात हो गई है जिसके लिए जनता माफ नहीं करेगी। पार्टी ने मलिक पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्यपाल के तौर पर उन्होंने जो भूमिका निभाई है, उससे जम्मू-कश्मीर में भारत के सामरिक हितों को दूरगामी क्षति हुई है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के गवर्नर भी अब कह रहे हैं कि दिल्ली में बेईमान लोग राज कर रहे हैं। जनादेश को ताक पर रख अल्पमत की पिट्ठू सरकार बनाना व सविंधान की परिपाटी को पाँव तले रौंदना अब मोदी सरकार में आए दिन की बात हो गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी, देश आपको माफ़ नहीं करेगा।’’कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जिस तरह की भूमिका निभाई है, उससे भारत के सामरिक हितों को एक दूरगामी क्षति पहुँची है और इसके बहुत ही गम्भीर परिणाम होने वाले हैं। एक बात बिल्कुल साफ है कि जो भी गवर्नर मलिक साहब ने किया था वो दिल्ली के कहने पर, दिल्ली के इशारे पर किया था।’’

यह भी पढ़ें: बयान से पलटे J&K के राज्यपाल, पहले बोले थे- केंद्र चाहता है सज्जाद लोन बनें CM

गौरतलब है कि मलिक ने कहा है कि अगर मैंने दिल्ली की तरफ देखा होता तो मुझे सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री बनाना पड़ता और इसके लिए मैं इतिहास में एक ‘बेईमान आदमी’ के रूप में याद किया जाता। पीडीपी ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के समर्थन से एक सरकार गठन का दावा किया था जिसके बाद मलिक ने पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर विधानसभा को भंग कर दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़