पूर्व डिप्टी CM जी परमेश्वर के ठिकानों पर IT छापे, कांग्रेस ने कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया

it-raid-on-former-deputy-cm-g-parameshwara-s-bases-congress-termed-the-action-as-politically-motivated
अभिनय आकाश । Oct 10 2019 3:31PM

कांग्रेस नेता के यहां छापेमारी के बाद बयानों का दौर भी शुरू हो गया। पहले तो जी परमेश्वर ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें छापों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। परमेश्वर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे कहां कार्रवाई कर रहे हैं?

कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आयकर विभाग के मुताबिक बेंगलुरु और तुमकुरु में परमेश्वर से जुड़े 30 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस छापेमारी में विभाग को कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। इसमें उनके संबंधित ट्रस्ट के जरिए संचालित मेडिकल कॉलेज की अनियमितता से जुड़े दस्तावेज शामिल हैं। कांग्रेस नेता पर आरोप है कि ग्रुप ने मेडिकल और इंजिनियरिंग कॉलेजों में ऐडमिशन के जरिए अवैध तरीके से काफी पैसा इकट्ठा किया हुआ था। 

कांग्रेस नेता के यहां छापेमारी के बाद बयानों का दौर भी शुरू हो गया। पहले तो जी परमेश्वर ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें छापों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। परमेश्वर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे कहां कार्रवाई कर रहे हैं? अगर हमारी तरफ से कोई गड़बड़ी है तो उसका पता लगाया जाएगा। उधर कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने भी कांग्रेस नेता के ठिकानों पर छापेमारी को राजनीति से प्रेरित करार दिया। सिद्धारमैया ने ट्वीट किया कि जी परमेश्वर, आरएल जालप्पा और अन्य पर आईटी छापे राजनीति से प्रेरित हैं और ऐसा दुर्भावनावश किया जा रहा है। वे केवल कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं को निशाना बना रहे हैं, क्योंकि नीतियों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वे हमारा सामना करने में नाकाम हो चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़