सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस करने वाले हर डॉक्टर के लिए गांवों में दो साल काम करना अनिवार्य होगा: योगी

योगी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत प्रदेश में कुल 46.86 गोल्डन कार्ड बनाए गए। मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत 1.89 लाख लोगों को गोल्डन कार्ड प्राप्त हुआ। कई जिलों में बेहतर काम हुआ है, तो कई जिलों में कार्य की गति धीमी है। जनहित एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सभी को कार्य करना होगा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले हर डॉक्टर के लिए गांवों में दो साल काम करना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री ने यहां आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘इसके लिए इन डॉक्टरों से बॉन्ड भरवाया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस करने वाले हर डॉक्टर को दो साल गांवों में काम करना अनिवार्य होगा। वहीं, एमडी और एमएस करने वाले डॉक्टर भी एक साल अनिवार्य रूप से गांवों में काम करेंगे। साथ ही, इंटर्नशिप के लिए भी सरकार को कोई मजबूर नहीं करेगा।’’योगी ने कहा कि 1947 से 2012 तक 12 मेडिकल कॉलेज बने थे।
इसे भी पढ़ें: भाजपा सरकार में अपराधियों के साथ उनके चेहरे देखकर सुलूक किया जा रहा: सतीश मिश्रा
पंद्रह नए मेडिकल कॉलेजों के लिए हम काम कर रहे हैं। सात नए मेडिकल कालेज इस दौरान खोल दिए गए हैं। हर जिले में लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दी गई है। यह लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग नियंत्रण के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। आयुष्मान भारत योजना के पात्रों को लाभ पहुंचाने का काम विभाग ने ठीक से किया है। सामाजिक सुरक्षा की इतनी बड़ी गारंटी आजादी के बाद पहली बार लोगों को मिली है। यह दुनिया की सबसे बड़ी आरोग्य योजना है ।उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत प्रदेश में कुल 46.86 गोल्डन कार्ड बनाए गए। मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत 1.89 लाख लोगों को गोल्डन कार्ड प्राप्त हुआ। कई जिलों में बेहतर काम हुआ है, तो कई जिलों में कार्य की गति धीमी है। जनहित एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सभी को कार्य करना होगा।
UP Chief Minister Yogi Adityanath in Lucknow: From 1947 to 2016, there were 12 government medical colleges in the state. Our government has taken up construction of 15 new medical colleges & 2 AIIMS between 2016-19. We plan to work on 15 more new medical colleges from 2020 pic.twitter.com/22iVNFFnix
— ANI UP (@ANINewsUP) September 23, 2019
