जम्मू-कश्मीर: कठुआ के पूर्व विधायक ने थामा भाजपा का दामन

j-k-former-independent-mla-from-kathua-joins-bjp

वर्ष 2008 में कठुआ से विधायक चुने गए चरणजीत (68) भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्याक्ष और जम्मू कश्मीर के प्रभारी अविनाश राय खन्ना और पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार को पूर्व निर्दलीय विधायक चरणजीत सिंह शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। वर्ष 2008 में कठुआ से विधायक चुने गए चरणजीत (68) भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्याक्ष और जम्मू कश्मीर के प्रभारी अविनाश राय खन्ना और पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर समस्या के लिए मनोहर लाल खट्टर ने नेहरू को ठहराया जिम्मेदार

वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में चरणजीत सिंह 13,242 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे जबकि जसरोटिया 35,670 मतों के साथ पहले और बसपा उम्मीदवार सोम राज मजोरटा 28,864मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़