फरार पुलिस अधिकारी जम्मू कश्मीर के सांबा जिले से गिरफ्तार

J-K: Police sub inspector in Samba allows criminal to come out of jail, arrested
[email protected] । Aug 29 2017 4:27PM

जम्मू कश्मीर में फरार चल रहे एक पुलिस अधिकारी को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी हत्या के प्रयास के मामले में कथित भूमिका के लिये पिछले महीने निलंबित किये जाने के बाद से फरार था।

जम्मू। जम्मू कश्मीर में फरार चल रहे एक पुलिस अधिकारी को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी हत्या के प्रयास के एक मामले में कथित भूमिका के लिये पिछले महीने की शुरूआत में निलंबित किये जाने के बाद से फरार था। पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने मामले में अपने भतीजे दिलीप कुमार के साथ कथित रूप से साठगांठ की थी। दिलीप ने 14 जुलाई की रात सुपवाल पुलिस चौकी की हवालात से बाहर निकलकर अपने चाचा पर एक धारदार हथियार से हमला किया था। अधिकारी उस वक्त चौकी का प्रभारी था।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद आदिल की अगुवाई वाले तीन सदस्यीय एसआईटी ने बीते महीने जांच शुरू की थी। पुलिस ने बताया कि जांच लंबित करने के लिये अधिकारी को हेड कांस्टेबल कुलबीर सिंह और कांस्टेबल मोहम्मद हनीफ के साथ निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि उन पर आरोपी के साथ साठगांठ और इंद्रजीत चौधरी पर हमले के लिये उसकी मदद करने के आरोप थे।

सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल मगोत्रा ने बताया, ‘‘निलंबित अधिकारी को सोमवार को गढ़वाल इलाके से गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ जारी है।’’ उन्होंने बताया कि नीरज फरार चल रहा था और उसके घर तथा कई ऐसी अन्य जगहों पर छापा मारा गया था जहां उसके होने की आशंका थी। पुलिस ने दिलीप को इस शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया कि उसने पारिवारिक विवाद को लेकर चौधरी की पिटाई की थी। पुलिस ने बताया कि हालांकि 14 जुलाई की रात उसने कथित रूप से हवालात से बाहर निकलकर अपने चाचा पर चाकू से वार किया था और फिर पुलिस चौकी वापस आ गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जम्मू पुलिस महानिरीक्षक एसडी सिंह ने मामले में जांच लंबित करने के लिये पांच अगस्त को तीनों अधिकारियों को निलंबित करने और पूरी जांच के लिये एसआईटी के गठन का आदेश दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़