जाधव पर फैसले को अमल करने को हत्या माना जाएगा: भामरे

[email protected] । Apr 13 2017 4:49PM

रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने आज कहा कि यदि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव के खिलाफ मृत्युदंड पर अमल करता है तो इसे एक भारतीय नागरिक की हत्या माना जाएगा।

मुम्बई। रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने आज कहा कि यदि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव के खिलाफ मृत्युदंड पर अमल करता है तो इसे एक भारतीय नागरिक की हत्या माना जाएगा। भामरे ने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान के अधिकारियों को एक कड़ा संदेश दिया है कि जिस तरह सैन्य अदालत ने फैसला सुनाया, वह पारदर्शी नहीं है तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के अनुकूल भी नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम (जाधव के खिलाफ मिले कथित) सबूतों की निरंतर मांग कर रहे हैं। हम यह भी जानना चाह रहे हैं कि किन प्रावधानों के तहत उस पर सुनवाई की गयी कि पाकिस्तान ने मौत की सजा सुनाना जरूरी महसूस किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि यह फैसला अमल किया गया तो हम इसे एक भारतीय नागरिक की हत्या मानेंगे। किसी भी स्थिति में हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ जाधव को बचाने के लिए केंद्र द्वारा उठाये जा रहे कदमों का ब्योरा देने से इनकार करते हुए रक्षा राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम (पाकिस्तान पर) यथासंभव अंतरराष्ट्रीय दबाव डाल रहे हैं। हम पक्का भरोसा हैं कि शीघ्र ही सकारात्मक नतीजा सामने आएगा।’’ एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने 46 वर्षीय जाधव को जासूस घोषित करने के बाद हाल ही में मृत्युदंड सुनाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़