मुंबई के बिरयानी किंग जफरभाई का कोरोना से निधन, मुगलई जायके से बनाई थी अपनी अलग पहचान

Jaffer Bhai

मूल रूप से अहमदाबाद के रहने वाले जफरभाई ने 1976 में दिल्ली दरबार रेस्त्रां की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि बाद में उन्होंने अपने ही नाम पर 'जफरभाई दिल्ली दरबार' की चेन से खासा नाम कमाया।

मुंबई। पिछले 6 दशक से लोगों के दिलों पर राज करने वाले जफरभाई मंसूरी को कोरोना संक्रमण ने लील लिया। बता दें कि वह 84 वर्ष के थे। जफरभाई मंसूरी का इलाज ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां पर दिल की धड़कन रुकने की वजह से उनकी मौत हो गई।

मूल रूप से अहमदाबाद के रहने वाले जफरभाई ने 1976 में दिल्ली दरबार रेस्त्रां की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि बाद में उन्होंने अपने ही नाम पर 'जफरभाई दिल्ली दरबार' की चेन से खासा नाम कमाया। मुंबई में जफरभाई दिल्ली दरबार की ब्रांच मरीन लाइन्स, माहिम, ग्रांट रोड, जोगेश्वरी, वाशी, डोंगरी, मोहम्मद अली रोड में स्थित है। 

इसे भी पढ़ें: अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी का कार्डियक अरेस्ट से निधन, सदमे में साउथ इंडस्ट्री 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जफरभाई मंसूरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर वह दो सितंबर से वेंटिलेटर पर थे। जफरभाई को मरीन लाइन्स स्थित कब्रिस्तार में दफ़्न किया गया। वो अपने पीछे 4 बेटे और 3 बेटियों को छोड़कर चले गए। जफरभाई के निधन पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मलिक ने शोक जताया है।

मुंबई को चखाया मुगलई का स्वाद

जफरभाई ने जफरभाई दिल्ली दरबार के जरिए मुंबईवासियों को मुगलई स्वाद का चस्का लगाया। अंग्रेजी समाचार पत्र द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जफरभाई ने ही मुंबई को मुहलई खाने के शौकीनों का पसंदीदा अड्डा बनाया था। जफरभाई के रेस्त्रां में बिरयानी के अलावा कई तरह की स्वादिष्ट डिशेज मिलती है जिसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। 

इसे भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एसआरएस यादव का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित 

जानकारों के मुताबिक जफरभाई काफी विनम्र स्वभाव के थे। वो हमेशा ही गेस्ट को साथ में खाना खाने के लिए इनवाइट जरूर करते थे। जफरभाई को खाने के साथ-साथ गजल और मुशायरों का भी काफी शौक था। तभी तो वह कई दफा कव्वालियों की महफिलों में शरीक हो चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़