जगन्नाथ रथयात्रा आज, PM मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को दिया खास संदेश

PM modi
अभिनय आकाश । Jun 23 2020 9:11AM

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!

पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा आज निकाली जाएगी जिसको लेकर जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं। : पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने के लिए पुजारी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!

इसे भी पढ़ें: जगन्‍नाथ यात्रा: ओडिशा सरकार ने रथ खींचने वाले 1,500 लोगों की कोविड-19 जांच शुरू की

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कल कुछ प्रतिबंधों के साथ कोरोना वायरस महामारी के बीच वार्षिक रथ यात्रा को आयोजित करने की अनुमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 500 से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के चलते रथ यात्रा मंदिर परिसर के अंदर ही होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़