सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर बोले मनीष सिसोदिया, भाजपा को हिमाचल हारने का डर, फर्जी मामले में फंसाया जा रहा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ‘फर्जी’ मामले में गिरफ्तार किया गया है।ईडी के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुछ घंटों की पूछताछ के बाद जैन को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया।
नयी दिल्ली।दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आठ साल पुराने ‘फर्जी’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया ,क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं और भाजपा को वहां चुनाव हारने का डर है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुछ घंटों की पूछताछ के बाद जैन को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया।
सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है। बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं।1/2
— Manish Sisodia (@msisodia) May 30, 2022
सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सत्येंद्र जैन के खिलाफ आठ साल से एक फर्जी मामला चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार ईडी बुला चुकी है। बीच में कई साल ईडी ने बुलाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के चुनाव प्रभारी हैं।’’ सिसोदिया ने दावा किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बुरी तरह से हार रही है। इसलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ्तार किया गया है ताकि वह हिमाचल न जा सकें। वह कुछ दिनों में छूट जाएंगे क्योंकि मामला बिलकुल फर्जी है।’’ बाद में संवाददाता सम्मेलन में आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि जैन को पूर्व में ईडी ने सात बार तलब किया था लेकिन उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं किया गया।
इसे भी पढ़ें: मां ने अपने छह बच्चों को कुएं में फेंका, सभी की मौके पर हुई मौत
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आप को ‘बदनाम’ करने के लिए जैन को गिरफ्तार किया गया है। राज्यसभा सदस्य सिंह ने कहा, ‘‘आय से अधिक संपत्ति के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा क्लीन चिट मिलने के बाद जैन को अब ईडी ने आप को बदनाम करने के लिए एक बेबुनियाद मामले में गिरफ्तार किया है।’’ सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया और अन्य मंत्रियों के खिलाफ छापे का हवाला देते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब केंद्रीय एजेंसियों ने आप और उसके नेताओं को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश चुनाव मजबूती से लड़ेगी। जैन सभी आरोपों से मुक्त कर दिए जाएंगे जैसा कि आप के अन्य मंत्रियों और विधायकों के साथ हुआ है, जिनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए थे।’’ ईडी ने 2018 के मामले के संबंध में जैन से पूछताछ की थी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव इस साल होना है। पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी हिमाचल में भी पैठ बनाने का प्रयास कर रही है।
अन्य न्यूज़