जयराम रमेश ने नागरिकता संशोधन विधेयक को पूर्वोत्तर के लिए बताया नुकसानदेह

jairam-ramesh-terms-citizenship-amendment-bill-as-detrimental-to-northeast
[email protected] । Nov 6 2019 8:45AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि अगर नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होता है तो पूर्वोत्तर राज्यों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

अगरतला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) अगर लागू हुआ तो यह पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिये नुकसानदेह हो सकता है और उनकी पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। रमेश ने कहा कि विधेयक संवैधानिक प्रावधानों की इस भावना के विरुद्ध है कि धर्म, जाति, जाति, लिंग और जन्म स्थान के आधार पर किसी भी नागरिक के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार की ओर से नगा शांति वार्ता पर कोई पारदर्शिता नहीं है: जयराम रमेश

रमेश ने दावा किया कि अगर नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होता है तो पूर्वोत्तर राज्यों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। साथ ही, भाजपा के सत्ता में आने के बाद से पूर्वोत्तर भारत अस्थिर हो गया है। रमेश विभिन्न विवादास्पद मुद्दों पर पूर्वोत्तर राज्यों की नब्ज़ टटोलने के लिये गठित कांग्रेस की एक टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास लोकसभा में बहुमत है और वह राज्यसभा में विधेयक पारित करवाने की कोशिश करेगी। रमेश ने कहा कांग्रेस भी इसे लेकर समान विचारधारा वाले दलों के साथ काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने आरसीईपी समझौते को ‘आत्मघाती’ करार दिया, पार्टी करेगी विरोध

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक अक्टूबर को कहा था कि संसद नागरिकता संशोधन विधेयक पारित करेगी, जिसके तहत देश में सात साल तक रहने के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और इसाइयों को नागरिकता प्रदान की जाएगी, भले ही इन लोगों के पास उपयुक्त दस्तावेज नहीं हों। पूर्वोत्तर राज्यों के मूल निवासियों को डर है कि इन लोगों के प्रवेश से उनकी पहचान और आजीविका खतरे में पड़ जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़