महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे जयशंकर और नैंसी पेलोसी

jaishankar-and-nancy-pelosi-to-join-mahatma-gandhi-s-150th-birth-anniversary
[email protected] । Sep 6 2019 9:39AM

भारतीय दूतावास यह समारोह आयोजित करेगा। इसका आयोजन ‘लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस’ की ऐतिहासिक इमारत के परिसर में किया जाएगा। भारतीय दूतावास ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष पर यहां साल भर कार्यक्रमों का आयोजन किया।

वॉशिंगटन। विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की 90वीं जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। भारत और अमेरिका के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इन दोनों महान नेताओं के जयंती समारोह में जयशंकर और पेलोसी के अलावा शीर्ष अमेरिकी सांसद, प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी, अमेरिकी सरकार के अधिकारी और राजनयिक कोर के सदस्य शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर को लेकर ब्रिटेन ने कहा- मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों की होनी चाहिए जांच

भारतीय दूतावास यह समारोह आयोजित करेगा। इसका आयोजन ‘लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस’ की ऐतिहासिक इमारत के परिसर में किया जाएगा। भारतीय दूतावास ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष पर यहां साल भर कार्यक्रमों का आयोजन किया। उसने 15 अगस्त को गांधी पर एक प्रदर्शनी आयोजित की थी।

इसे भी पढ़ें: अमरिंदर ने सिख लड़की के जबरन धर्मांतरण मुद्दे को पाक सरकार के सामने उठाने की अपील विदेश मंत्री से की

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़