जयशंकर ने चेक गणराज्य के विदेश मंत्री थामस पेट्रिसेक से कोरोना वायरस के मुद्दे पर चर्चा की

Jaishankar

जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग को लेकर बहुमूल्य सीख मिल रही हैं।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को चेक गणराज्य के विदेश मंत्री थामस पेट्रिसेक के साथ बातचीत की और दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर अपने-अपने अनुभव साझा किये। जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग को लेकर बहुमूल्य सीख मिल रही हैं। विदेश मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ विदेश मंत्री टी पेट्रिसेक के साथ चर्चा करके खुश हूं। हमने कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने अनुभव साझा किये। इस बात पर सहमति व्यक्त की कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग को लेकर महत्वपूर्ण सीख मिलीं हैं। आगे भी सम्पर्क में रहने को आशान्वित हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़