अर्थव्यवस्था में सुस्ती के लिए जेटली की गलत नीतियां जिम्मेदार: सुब्रमण्यम स्वामी

jaitleys-wrong-policies-responsible-for-economic-slowdown-says-subramanian-swamy
[email protected] । Aug 19 2019 2:36PM

राज्य सभा सदस्य ने सुब्रमण्यम स्वामी कहा कि पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल में अपनाई गईं गलत नीतियां अर्थव्यवस्था में सुस्ती के लिए जिम्मेदार हैं।

पुणे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा वापस लेना सही फैसला था। हालांकि, अब देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने की जरूरत है क्योंकि, यह राष्ट्रीय सुरक्षा एवं राष्ट्र निर्माण दोनों के लिहाज से अहम है। राज्य सभा सदस्य ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल में अपनाई गईं गलत नीतियां अर्थव्यवस्था में सुस्ती के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने ब्याज दर बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की भी आलोचना की।

इसे भी पढ़ें: लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर अरुण जेटली, राजनाथ सिंह समेत इन नेताओं ने जाना हाल

स्वामी ने कहा कि मेरा मानना है कि जेटली के कार्यकाल के दौरान अपनाई गईं गलत नीतियां जैसे अधिक कर लगाना अर्थव्यवस्था में सुस्ती का एक कारण है। ये नीतियां अभी भी लागू हैं। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का नीतिगत दरें बढ़ाना भी सुस्ती के कारणों में से एक है। स्वामी ने पुणे में आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से यह बात कही। अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को समाप्त करने के फैसले और अर्थव्यवस्था पर स्वामी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को ठीक करने की जरूरत है। आर्थिक मोर्चे पर मेरी सलाह नहीं मांगी गई थी। अनुच्छेद 370 पर मेरी सलाह मांगी गई थी और यह काम ठीक ढंग से हुआ।

इसे भी पढ़ें: अरुण जेटली वेंटिलेटर पर, मायावती, सिंधिया समेत कई नेता देखने पहुंचे

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। वास्तव में, राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र-निर्माण के लिए यह महत्वपूर्ण है। जेटली मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्तमंत्री थे। खराब स्वास्थ्य की वजह से वह इसबार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए थे। 66 वर्षीय जेटली फिलहाल एम्स में इलाज के लिए भर्ती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़