जल्लीकट्टू: शशिकला ने प्रधानमंत्री से अध्यादेश का आग्रह किया
अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सांडों को काबू में करने से जुड़े खेल जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए एक अध्यादेश लाने की मांग की।
चेन्नई। अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सांडों को काबू में करने से जुड़े खेल जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए एक अध्यादेश लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस पर प्रतिबंध से राज्य में बहुत अधिक रोष है। इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने केंद्र से खेल के आयोजन को लेकर अध्यादेश लाने का आग्रह किया था। शशिकला ने मोदी को पत्र लिखकर कहा है, ‘‘पशुओं के साथ किसी तरह की क्रूरता नहीं की जाती। तमिलनाडु में देवता मानकर सांड की पूजा की जाती है और उनको काबू में करने का प्रयास करने वाले युवा इस बात का ख्याल रखते हैं कि उनको किसी तरह का दर्द ना हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध से तमिलनाडु के लोगों में रोष बढ़ा है और खासकर युवाओं में। इसे खत्म करने के लिए सभी तरह के प्रयास किये जाने चाहिए।’’ उन्होंने कहा है कि जल्लीकट्टू राज्य का एक पारंपरिक खेल है, जिसका आयोजन पोंगल के समय किया जाता है।
अन्य न्यूज़