ग्रेटर नोएडा में जमात उल मुजाहिदीन के दो खूंखार आतंकवादी गिरफ्तार

Jamaat ul Mujahideen arrested two dreaded terrorists in Greater Noida
[email protected] । Jul 24 2018 3:43PM

उत्तर प्रदेश एटीएस और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कार्रवाई में बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन (जेएमबी) के दो सदस्यों को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है।

नोएडा। उत्तर प्रदेश एटीएस और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कार्रवाई में बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन (जेएमबी) के दो सदस्यों को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश एटीएस ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई में आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान बांग्लादेश निवासी मुशर्रफ उर्फ मूसा तथा रुबेल अहमद के रूप में हुई है।

पाल ने बताया कि दोनों को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने से गिरफ्तार किया गया है। एटीएस, पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस संबंध में ज्यादा जानकारी पूछताछ के बाद ही मिलेगी।

सूत्रों का कहना है कि खुफिया विभाग से सूचना मिली थी कि जेएमबी के कुछ सदस्य एनसीआर में अपने संगठन के लिए धन जुटा रहे हैं। जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का गठन वर्ष 1998 में अब्दुल रहमान ने ढाका डिवीजन के पालमपुर में किया था। 2005 में जेएमबी ने एक एनजीओ पर हमला किया था जिसके बाद बांग्लादेश सरकार ने इसपर प्रतिबंध लगा दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़