जम्मू कश्मीर विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

[email protected] । Jun 17 2017 4:36PM

जम्मू कश्मीर विधानसभा जीएसटी विधेयक पर बहस किए बिना अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। राज्य के व्यापार समुदाय ने भी जम्मू कश्मीर में जीएसटी का विरोध किया है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विधानसभा जीएसटी विधेयक पर बहस किए बिना अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने कहा, 'कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाए और (जीएसटी पर) सर्वदलीय पैनल के अपनी रिपोर्ट जमा करने के बाद ही जीएसटी पर चर्चा की जाए।' 

जम्मू कश्मीर को वस्तु एवं सेवा कर के दायरे में लाने के मकसद से सरकार द्वारा तैयार मसौदा विधेयक पर चर्चा करने एवं उसे पारित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। इससे पहले राज्य सरकार ने विधानसभा सत्र से पहले इस सप्ताह की शुरूआत में जीएसटी विधेयक पर सर्वसम्मति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। हालांकि मुख्य विपक्षीय दल नेशनल कांफ्रेंस ने कहा कि वह मौजूदा रूप में विधेयक का पुरजोर विरोध करेंगे। राज्य के व्यापार समुदाय ने भी जम्मू कश्मीर में जीएसटी का विरोध किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़