चुनाव जल्द कराने की मांग करने वाले अधिकारियों का धमकाया जा रहा: अब्दुल्ला

jammu-and-kashmir-bureaucracy-is-being-threatened-says-omar
[email protected] । Mar 18 2019 4:01PM

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं यह जानकर सकते में हूं कि जिन अधिकारियों ने जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने का समर्थन किया था, उनके प्रदर्शन मूल्यांकन को लेकर अब उन्हें डराया धमकाया जा रहा है।

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को दावा कियाकि जिन अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव करवाने का समर्थन किया था उन्हें अब ‘डराया और धमकाया’ जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने टि्वटर पर कहा कि मैं यह जानकर सकते में हूं कि जिन अधिकारियों ने जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने का समर्थन किया था, उनके प्रदर्शन मूल्यांकन को लेकर अब उन्हें डराया धमकाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला ने उमर अब्दुल्ला को बताया मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार

गौरतलब है कि अब्दुल्ला चुनाव आयोग के राज्य विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ नहीं करवाने के फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं। अब्दुल्ला ने कहा,‘कोई ईमानदार अधिकारी इन धमकियों से नहीं डरेगा। हमें व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और लाभों से आगे जाकर लोगों के हितों के लिए काम करना चाहिये। जो लोग ऐसी धमकियां दे रहे हैं वे राज्य में लंबे समय तक बने नहीं रह सकेंगे।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़