जम्मू-कश्मीर पंचायत, शहरी निकाय चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे: राजनाथ

jammu-and-kashmir-panchayat-urban-body-elections-will-be-as-per-schedule-says-rajnath
[email protected] । Sep 23 2018 10:16AM

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।

वड़ोदरा। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक से इतर हुए सिंह ने कहा कि ये चुनाव सभी पार्टियों को जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बात करने का अवसर देंगे। 

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने 16 सितंबर को कहा था कि जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव नौ चरणों में होंगे जो 17 नवंबर से शुरू होंगे। उन्होंने कहा था कि शहरी निकाय चुनाव चार चरणों में होंगे जो आठ अक्तूबर से शुरू होंगे। काबरा ने कहा,“करीब 58 लाख मतदाता 35,096 पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के योग्य होंगे। पहले चरण के लिए अधिसूचना 23 अक्तूबर को जारी की जाएगी।” 

काबरा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मतों की गिनती उसी दिन या अगले दिन होगी। जम्मू-कश्मीर की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियां -नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़