जम्मू कश्मीर के सांबा में विस्फोट, बीएसएफ जवान शहीद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सांबा सेक्टर में एक सीमा चौकी पर विस्फोट हुआ। बीएसएफ का एक कर्मी मारा गया, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए।’’
जम्मू। जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक चौकी पर सोमवार को हुए विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान मारा गया और कुछ अन्य घायल हो गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सांबा सेक्टर में एक सीमा चौकी पर विस्फोट हुआ। बीएसएफ का एक कर्मी मारा गया, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए।’’ उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े और अधिक ब्यौरे का इंतजार है।
#JammuAndKashmir: Three Border Security Force (BSF) jawans injured in a blast in Samba sector. More details awaited.
— ANI (@ANI) November 19, 2018
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
