आतंकवादियों के पनाहगाह का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद

jammu-kashmir-arms-recovered
[email protected] । Sep 12 2018 8:44AM

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक पनाहगाह का पता लगा हथियारों और गोला बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक पनाहगाह का पता लगा हथियारों और गोला बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने बताया कि पुलिस के विशेष अभियान बल और 48 राष्ट्रीय राइफल दल के संयुक्त तलाश एवं घेराबंदी अभियान (सीएएसओ) के दौरान धार सकरी गांव के कांडी इलाके के पास मनुवाला के जंगलों में पनाहगाह का पता चला।

उन्होंने बताया कि दो एक राइफल, छह पिस्तौल, 58 गोलियों के साथ चार एके मैगजीन, आठ गोलियों के साथ सात पिस्तौल, अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल), एक रेडियो सेट, एक थोराया फोन और 680 मशीन गन की गोलियां बरामद की गई हैं। जम्मू स्थित सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि अभियान में विशेष तौर पर प्रशिक्षित सेना के खोजी कुत्तों और क्वाडकॉप्टर तैनात किए गए हैं। मन्हास ने बताया कि सीएएसओ सोमवार शाम शुरू किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़