Jammu-Kashmir Elections: वोटिंग से एक दिन पहले चरणजीत चन्नी और मुकेश अग्निहोत्री को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी

kharge rahul
ANI
अंकित सिंह । Sep 17 2024 7:24PM

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में 24 सीट के लिए मतदान बुधवार को होगा, उसके बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीट के लिए मतदान होगा।

मतदान से एक दिन से पहले कांग्रेस ने मंगलवार को चरणजीत सिंह चन्नी और मुकेश अग्निहोत्री को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया। पार्टी के बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से चरणजीत सिंह चन्नी और मुकेश अग्निहोत्री को जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनावों के लिए एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

इसे भी पढ़ें: खरखौदा विधानसभा सीट से बीजेपी के Pawan Kharkhoda पेश करेंगे चुनौती, कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है यह क्षेत्र

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में 24 सीट के लिए मतदान बुधवार को होगा, उसके बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीट के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण में 40 सीट के लिए मतदान एक अक्टूबर को होगा, जबकि मतों की गिनती आठ अक्टूबर को की जाएगी। इससे पहले सोमवार को, कांग्रेस ने यूटी में विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई कल्याणकारी उपायों का वादा किया गया। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए काम करने का भी वादा किया। 

घोषणापत्र--‘हाथ बदलेगा हालात’-- की मुख्य बातों में प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ सभी फसलों की बीमा का प्रावधान और सेब के लिए 72 रुपये प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी शामिल है। ‘हाथ’ कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिह्न है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में घोषणा पत्र जारी किया। 

इसे भी पढ़ें: Banihal Assembly Seat: बनिहाल में दिलचस्प हुआ मुकाबला, क्या कांग्रेस के विकार रसूल वानी फिर मारेंगे हैट्रिक

खेड़ा ने कहा, ‘‘हम भूमिहीनों, जोतदार और भू-स्वामी कृषक परिवारों को प्रति वर्ष 4,000 रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मुहैया कराएंगे।’’ उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में किसानों के लिए 100 प्रतिशत सिंचाई सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला स्तरीय सिंचाई परियोजनाओं के लिए 2,500 करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़