चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज 'गोल्डन ज्वाइंट' बनकर तैयार, तिरंगे के साथ मनाया गया जश्न

Chenab railway bridge
ANI Image

रेलवे ब्रिज पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि स्थानीय लोग इसका लाभ उठाएं। जैसे ही यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ, हमें काम करने का मौका मिला। पर्यटन बढ़ेगा और हम और अधिक कमा सकेंगे। अब इस क्षेत्र में व्यापक विकास की उम्मीद है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज 'गोल्डन ज्वाइंट' बनकर तैयार हो गया है। ऐसे में इस ब्रिज को तैयार करने वाले कर्मचारियों ने जमकर जश्न मनाया और पटाखे जलाए। गोल्डन ज्वाइंट ब्रिज तैयार होने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: 370 हटने के बाद पूरी तरह बदल गया माहौल, Kashmir में खुलने जा रहा है पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर 

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में रेलवे ब्रिज पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि स्थानीय लोग इसका लाभ उठाएं। जैसे ही यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ, हमें काम करने का मौका मिला। पर्यटन बढ़ेगा और हम और अधिक कमा सकेंगे। अब इस क्षेत्र में व्यापक विकास की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने पर कर्मचारियों ने तिरंगा फहराया और जश्न मनाने के लिए पटाखे जलाए।

इसे भी पढ़ें: आतंक पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन का तगड़ा प्रहार, बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार लोग सरकारी सेवा से बर्खास्त

कोंकण रेलवे के अध्यक्ष और एमडी संजय गुप्ता ने बताया कि यह एक लंबी यात्रा रही है। 'गोल्डन ज्वाइंट' शब्द सिविल इंजीनियरों द्वारा गढ़ा गया था... यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। आपको बता दें कि यह ब्रिज एफिल टावर से तकरीबन 35 मीटर ऊंचा है। इसके आर्क की चिनाब नदी के जलस्तर से ऊंचाई 359 मीटर की है। इस ब्रिज को एफकॉन्स ने बनाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़