जन सुराज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कम से कम 40 महिलाओं को टिकट देगा : प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने इस साल जनवरी में कहा था कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनका संगठन जन सुराज अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) श्रेणी के कम से कम 75 लोगों को चुनावी मैदान में उतारेगा।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका संगठन प्रदेश में कम से कम 40 महिलाओं को चुनावी अखाड़े में उतारेगा।
इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आईपीएसी) के संस्थापक प्रशांत किशोर पहले ही घोषणा कर चुके हैं, कि उनका जन सुराज अभियान एक राजनीतिक पार्टी में परिवर्तित होकर अगले साल होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा।
किशोर ने कहा, मैंने पहले ही कहा है कि जन सुराज 2025 में बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा। पार्टी कम से कम 40 विधानसभा सीटों पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगा।’’
उन्होंने यह भी कहा कि 2025 में बिहार में जन सुराज की सरकार बनने पर, जो भी महिलाएं खुद से व्यवसाय करना चाहेंगी उन्हें सरकार की ओर से बहुत मामूली दर पर आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो जीविका दीदियों से ली जाने वाली मौजूदा ब्याज दर से भी कम होगी।
जीविका दीदियां वे महिलाएं हैं जो राज्य में बिहार ग्रामीण आजीविका परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। प्रशांत किशोर ने इस साल जनवरी में कहा था कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनका संगठन जन सुराज अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) श्रेणी के कम से कम 75 लोगों को चुनावी मैदान में उतारेगा।
अन्य न्यूज़