जापानी बुखार से मरने वालों की संख्या में हो रहा इजाफा, अब तक 101 की मौत

japanese-fever-deaths-climb-to-101-in-assam
[email protected] । Jul 20 2019 3:07PM

बताया गया है कि उदलगुड़ी, बकसा, गोलाघाट और कार्बी आंगलोंग जिलों में एक - एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है।

गुवाहाटी। असम में जापानी इन्सेफ्लाइटिस (जेई) से चार और लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 101 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने बुलेटिन में यह जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि उदलगुड़ी, बकसा, गोलाघाट और कार्बी आंगलोंग जिलों में एक - एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। पीड़ितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बुलेटिन में बताया गया है कि 13 और नये मामलों के सामने आने के साथ ही जापानी बुखार से संक्रमित मामलों की संख्या 439 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से उजड़ रहे परिवार, सदन में आंकड़ें बताते सुशासन कुमार

जापानी बुखार मच्छर जनित एक बीमारी है जिससे मस्तिष्क प्रभावित होता है। एनएचएम की बुलेटिन में बताया गया है कि जनवरी से राज्य में जेई / एईएस (एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम) से होने वाली मौतों का आंकड़ा 222 है जबकि इस समयावधि के दौरान जेई / एईएस पीड़ित मामलों की संख्या 1,569 है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़