जाट नेता ने दी धमकी, मांग न माने जाने पर अगले साल फिर होगा आंदोलन

jat-leader-threatens-agitation-will-happen-again-next-year-if-the-demand-is-not-accepted
[email protected] । Nov 6 2019 5:58PM

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव गंगाराम श्योराण ने बुधवार को अपने आवास पर आयोजित बैठक में कहा कि 24 नवंबर को रोहतक में दीनबन्धु छोटूराम की 139वीं जयंती और छोटूराम धाम की तीसरी वर्षगांठ मनाई जाएगी।

भिवानी। जाट नेता गंगाराम श्योराण ने यहां कहा कि दिसंबर तक सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो अगले साल नए सिरे से आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने प्रदेश का भाईचारा खराब किया और आंदोलन में रोड़े अटकाए थे, जनता ने उन्हें घर बिठाने का काम किया है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान की दो जाट बहुल सीटों पर सोमवार को उपचुनाव

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव गंगाराम श्योराण ने बुधवार को अपने आवास पर आयोजित बैठक में कहा कि 24 नवंबर को रोहतक में दीनबन्धु छोटूराम की 139वीं जयंती और छोटूराम धाम की तीसरी वर्षगांठ मनाई जाएगी। इस दिन 10 प्रदेशों से समाज के लोग यहां जुटेंगे और उसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो अगले साल फिर से आंदोलन किया जाएगा।  श्योराण ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगले साल होने वाले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़