आरक्षण नहीं दिया तो जाट करेंगे भाजपा का विरोध: मलिक
यशपाल मलिक ने कहा कि यदि जाटों को आरक्षण नहीं मिला तो यूपी, उत्तराखंड तथा पंजाब के होने वाले विधानसभा चुनावों में जाट भाजपा उम्मीदवारों को हराने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।
जींद। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि यदि जाटों को आरक्षण नहीं मिला तो यूपी, उत्तराखंड तथा पंजाब के होने वाले विधानसभा चुनावों में जाट भाजपा उम्मीदवारों को हराने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। मलिक 27 अगस्त को रोहतक में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की रैली से पहले मंगलवार को जाट धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मलिक यहां 27 अगस्त को रोहतक में होने वाली भाईचारा रैली के लिए जींद ब्लॉक के लोगों को न्यौता देने आए थे। मलिक ने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन 2007-08 से शुरू हुआ था। उस समय किसी भी नेता ने भाईचारा तोड़ने वाली बयानबाजी नहीं की। मलिक ने आरोप लगाया कि आरक्षण आंदोलन में षड़यंत्र के पीछे भाजपा सरकार का अहम रोल रहा है। मलिक ने दावा किया कि 27 अगस्त की रैली में 90 प्रतिशत से ज्यादा खापें शामिल होंगी। रैली में 10 राज्यों से सभी जातियों के लाखों की संख्या में लोग भाग लेंगे।
अन्य न्यूज़