जवाहर बाग काण्ड में एसपी को छोड़ भागने वाले सिपाही निलंबित
कार्यवाही के दौरान हुई मुठभेड़ के समय भीड़ से घिर गए पुलिस अधीक्षक को छोड़ कर भाग जाने वाले निजी सुरक्षाकर्मी तथा चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में धरना-प्रदर्शन के नाम पर जिला मुख्यालय पर स्थित एक सरकारी बाग पर कब्जा जमाए बैठे हजारों अतिक्रमणकारियों को बेदखल किए जाने की कार्यवाही के दौरान हुई मुठभेड़ के समय भीड़ से घिर गए पुलिस अधीक्षक को छोड़ कर भाग जाने वाले निजी सुरक्षाकर्मी तथा चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई में एसपी (सिटी) मुकुल द्विवेदी तथा फरह के थानाध्यक्ष अवैध कब्जेदारों के हिंसक हमले में शहीद हो गए थे तथा 27 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि घटना के बाद तमाम बिन्दुओं पर चल रही विभागीय जांच में एसपी (सिटी) मुकुल द्विवेदी के साथ चल रहे सुरक्षा दल के पांचों सदस्यों को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अनंतिम जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, एसपी (सिटी) की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार उनके गनर मुख्य आरक्षी भूपेंद्र सिंह, उनके सहयोगी सिपाहियों थाना मगोर्रा के कौशलेंद्र, रिफाइनरी के राम सिंह, फरह के लालता प्रसाद एवं हाईवे के सिपाही प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि जांच के अनुसार, यह महसूस किया गया है कि यदि सिपाहियों ने भागने के बजाय पुलिस अधीक्षक के साथ हमलावरों का मुकाबला किया होता तो अधिकारी की जान नहीं जाती और घटना को भी इतना विकराल रूप लेने से रोका जा सकता था। यदि वह लोग कुछ मिनटों के लिए भी हमलावरों का सामना करने का साहस जुटा लेते तो उन्हें पीछे से तो पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मदद मिलने ही वाली थी। तब उनके भी प्राण संकट में न पड़ते और न ही एसपी (सिटी) मुकुल द्विवेदी हमलावरों के बीच अकेले घिरकर इस तरह मारे जाते।
अन्य न्यूज़