नियंत्रण रेखा के पास दुर्घटनावश चली गोली में जवान की मौत
पुंछ इलाके में नियंत्रण रेखा पर तैनात एक जवान की मौत उसकी सर्विस रिवाल्वर से दुर्घटनावश गोली चलने से हो गई। जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर हुई अपनी तरह की यह दूसरी घटना है।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में नियंत्रण रेखा पर तैनात एक जवान की मौत उसकी सर्विस रिवाल्वर से दुर्घटनावश गोली चलने से हो गई। जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर हुई अपनी तरह की यह दूसरी घटना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जवान पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकी में तैनात था। दुर्घटनावश गोली चलने से वह घायल हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान रविंद्र सिंह के तौर पर हुई है।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि इससे पूर्व सोमवार को पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकी पर तैनात जवान अपने हथियार से दुर्घटनावश गोली चलने के बाद घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई थी। उसकी पहचान सिपाही मनमोहन बुधानी के तौर पर हुई है। रक्षा प्रवक्ता ने मीडिया में आ रही उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें जवान के पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में मारे जाने की बात कही गई थी।
अन्य न्यूज़