हैदराबाद प्रकरण पर जया बच्चन ने की वहां के सुरक्षा प्रभारी को जवाबदेह ठहराने की मांग

jaya-bachchan-demands-to-hold-the-security-in-charge-accountable-on-hyderabad-case
[email protected] । Dec 2 2019 2:35PM

ज्यादातर सदस्यों ने ऐसे मामलों में शीघ्र सुनवाई कर दोषियों को मौत की सजा देने तथा सामाजिक बदलाव के लिए अपेक्षित कदम उठाए जाने की मांग की।

नयी दिल्ली। हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और उसे जला कर मार डालने की घटना की राज्यसभा में कड़े शब्दों में निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने सोमवार को, वहां के सुरक्षा प्रभारी को जवाबदेह ठहराए जाने की मांग की। उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान सदस्यों ने हैदराबाद की घटना पर अपने अपने विचार रखे।

ज्यादातर सदस्यों ने ऐसे मामलों में शीघ्र सुनवाई कर दोषियों को मौत की सजा देने तथा सामाजिक बदलाव के लिए अपेक्षित कदम उठाए जाने की मांग की। इस मुद्दे पर अपनी बात रख रहीं सपा की जया बच्चन ने कहा ‘‘हैदराबाद में एक दिन पहले भी उसी जगह इसी तरह की घटना हुई थी। वहां के सुरक्षा प्रभारी को क्यों जवाबदेह नहीं बनाया जाना चाहिए ? उनसे सवाल क्यों नहीं किए जाने चाहिए ? उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का समुचित तरीके से निर्वाह क्यों नहीं किया?’’

इसे भी पढ़ें: संसद में उठा हैदराबाद मुद्दा, राजनाथ बोले- अपराधियों को सबसे कठोर सजा दी जानी चाहिए

उन्होंने कहा ‘‘यह पहला अवसर नहीं है जब मैं ऐसे किसी मुद्दे पर बोलने के लिए खड़ी हुई हूं। निर्भया कांड, कठुआ कांड.... यह थम ही नहीं रहा।’’ जया ने कहा ‘‘बलात्कार के दोषियों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं की जानी चाहिए, उन्हें सख्त सजा दी जानी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई सार्वजनिक तौर पर होनी चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़