जयकुमार ने चुनाव में कमल हासन की संभावना को कमतर बताया

Jayakumar downplays Kamal''s chances in poll, draws analogy to
[email protected] । Jun 26 2018 6:00PM

अन्नाद्रमुक के नेता डी जयकुमार ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन की आलोचना करते हुए अगले विधानसभा चुनाव में उनकी संभावनाओं को कमतर बताया और उनकी उम्मीदवारी की तुलना रूस में चल रहे फीफा विश्व कप से की।

चेन्नई। अन्नाद्रमुक के नेता डी जयकुमार ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन की आलोचना करते हुए अगले विधानसभा चुनाव में उनकी संभावनाओं को कमतर बताया और उनकी उम्मीदवारी की तुलना रूस में चल रहे फीफा विश्व कप से की। मत्स्य मंत्री जयकुमार ने फुटबॉल में धुरंधर प्रतिद्वंद्वी लिओनल मैस्सी तथा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जिक्र करके हुए प्रत्यक्ष रूप से कहना चाहा कि तमिलनाडु में राजनीतिक लड़ाई अन्नाद्रमुक तथा द्रमुक के बीच है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अभी फीफा विश्व कप चल रहा है। इसमें लड़ाई केवल मैस्सी और रोनाल्डो के बीच है। इसलिए वहां किसी और के लिए कोई स्थान नहीं है। वह हासन की नवनिर्मित पार्टी मक्कल निधि मय्यम के गीत के बारे में संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब दे रहे थे।

इस गीत में कहा गया है कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद वह सरकार बनाएगी। इससे पहले भी जयकुमार ने हासन की यह कह कर आलोचना की थी कि नेताओं से उनकी मुलाकात आने वाली फिल्म ‘विश्वरूपम दो’ के प्रचार के लिए थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़