सिद्धरमैया को विश्वास में लेने के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार: देवेगौड़ा

jd-s-congress-holds-talks-on-cabinet-expansion
[email protected] । Oct 5 2018 10:07AM

जनता दल सेकुलर (जदएस) और उसके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार में नामों को अंतिम रुप से देने के लिए बृहस्पतिवार को बातचीत की। पूर्व प्रधानमंत्री और जदएस सुप्रीमो देवेगौड़ा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के सी वेणुगोपाल के बीच यह बातचीत हुई।

नई दिल्ली। जनता दल सेकुलर (जदएस) और उसके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार में नामों को अंतिम रुप से देने के लिए बृहस्पतिवार को बातचीत की। पूर्व प्रधानमंत्री और जदएस सुप्रीमो देवेगौड़ा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के सी वेणुगोपाल के बीच यह बातचीत हुई। बातचीत के बाद गौड़ा ने कहा, ‘हमने रिक्त पदों को भरने के बारे में चर्चा की। कांग्रेस आलाकमान सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री को विश्वास में लेने के बाद (मंत्रिमंडल विस्तार पर) निर्णय लेगा।’

सिद्धरमैया कर्नाटक में गठबंधन सरकार की समन्वय समिति के प्रमुख हैं। कर्नाटक के एच डी कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार अगले हफ्ते होने की संभावना है। कांग्रेस में दावेदारों ने मंत्रीपद के लिए पहले ही दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इस मंत्रिमंडल का यह दूसरा विस्तार होगा। कांग्रेस और जदएस के चुनाव पश्चात गठजोड़ के बाद यह गठबंधन मई में सत्ता में आया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़