देवगौड़ा ने दिया संकेत, शहरी निकाय चुनाव में अकेले उतरेगी JDS

jd-s-would-go-it-alone-in-urban-local-body-elections-indicates-devegowda
[email protected] । Aug 6 2018 10:20AM

कर्नाटक में कांग्रेस के साथ गठबंधन में राज्य की सत्ता चला रही जेडीएस ने संकेत दिये कि वह राज्य में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अकेले उतर सकती है।

बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस के साथ गठबंधन में राज्य की सत्ता चला रही जेडीएस ने संकेत दिये कि वह राज्य में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अकेले उतर सकती है। करीब 108 शहरी स्थानीय निकायों के लिए 29 अगस्त को मतदान होगा जबकि मतगणना एक सितंबर को होगी। यह चुनाव जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की पहली अग्निपरीक्षा होगी।

देवगौडा ने संवाददाताओं से कहा, ‘आपने पूछा है कि क्या (स्थानीय निकाय चुनावों के संबंध में) हमारा कोई सामंजस्य नहीं है। परेशानियां हैं। हमारा कांग्रेस से कोई झगड़ा नहीं है। राज्य स्तर पर हमारा समझौता इस बात पर आधारित है कि सरकार बिना किसी परेशानी के चले।’ उन्होंने कहा, ‘कई जगहों पर गठजोड़ मुश्किल होता है। हम कोई तनाव लाये बिना मधुर संबंधों के साथ चुनाव लडेंगे।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़