राज्यसभा में विपक्ष का साथ देते दिखे जदयू नेता शरद यादव

JD(U) leader Sharad Yadav sides with Oppn in RS
[email protected] । Aug 8 2017 3:26PM

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव आज राज्यसभा में विपक्ष का साथ देते दिखे जब कांग्रेस दो प्रकार के नोटों की छपाई का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोल रही थी।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव आज राज्यसभा में विपक्ष का साथ देते दिखे जब कांग्रेस दो प्रकार के नोटों की छपाई का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोल रही थी। चर्चा है कि शरद यादव बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़ कर भाजपा के साथ जाने के मुद्दे पर नाराज चल रहे हैं। बिहार में भाजपा के साथ जदयू के गठबंधन के बाद भी सदन में शरद यादव की सीट नहीं बदली है और अब भी उनकी सीट विपक्ष की ओर ही है।

शरद यादव के एक तरफ बसपा नेता एससी मिश्रा की सीट है और दूसरी ओर सपा नेता रामगोपाल यादव की सीट है। शून्यकाल में कांग्रेस सदस्य कपिल सिब्बल ने दो तरह के नोटों की छपाई का मुद्दा उठाया था। इस मुद्दे पर शरद यादव ने कहा कि दुनिया में कोई अन्य ऐसा देश नहीं होगा जहां दो आकार वाले नोट छपे हों। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में जवाब देना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़