JDS के नेता कुमारस्वामी सोमवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

JDS leader HD Kumaraswamy set to become Karnataka CM

जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

बेंगलुरू। जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। येदियुरप्पा सरकार गिरने के बाद अब राज्यपाल वजुभाई वाला के पास कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन को सरकार बनाने का आमंत्रण देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। कुमारस्वामी को दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि वो चुनाव परिणाम वाले दिन ही दावा पेश कर चुके हैं।

दूसरी ओर आज विधानसभा में येदियुरप्पा सरकार गिरते ही कुमारस्वामी के चेहरे पर प्रसन्नता देखी गई। वह विधानसभा में विजयी चिह्न बनाते हुए देखे गए। कुमारस्वामी दूसरे बार राज्य की कमान संभालेंगे। उन्होंने हाल ही में कहा था कि मैंने बीजेपी के साथ जाकर अपने पिता का जो दिल दुखाया था उसका पश्चाताप कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर करूंगा।    

उल्लेखनीय है कि कुमारस्वामी विधानसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव जीते है। उन्होंने बसपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। बसपा का एक विधायक भी जीता है और इस तरह से बसपा ने कर्नाटक विधानसभा में अपना खाता खोल लिया है। हालांकि कुमारस्वामी को अपनी एक सीट छोड़नी होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़