कुमारस्वामी ले सकते हैं प्रशांत किशोर की मदद, JDS को पुनर्जीवित करने के लिए तैयार होगा खाका

jds-may-rope-in-prashant-kishor-to-craft-strategy-on-party-revival
[email protected] । Jan 30 2020 8:47PM

चुनाव में लगातार हार झेलने के बाद जनता दल (सेक्युलर) का नेतृत्व, चुनावी रणनीतिज्ञ प्रशांत किशोर के साथ बातचीत कर पार्टी को पुनर्जीवित करने की योजना बना रहा है। सूत्र ने कहा कि कुमारस्वामी इस पर विचार कर रहे हैं...। उनकी रणनीति बिहार और अन्य जगहों पर कारगर सिद्ध हुई थी तो हम उन्हें यहां भी आजमा सकते हैं।

बेंगलुरु। चुनाव में लगातार हार झेलने के बाद जनता दल (सेक्युलर) का नेतृत्व, चुनावी रणनीतिज्ञ प्रशांत किशोर के साथ बातचीत कर पार्टी को पुनर्जीवित करने की योजना बना रहा है। उच्च पदस्थ पार्टी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी जल्दी ही किशोर से बातचीत कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर को जदयू से निष्कासित कर पार्टी ने अच्छा काम किया: निखिल आनंद

पार्टी के एक उच्च पदस्थ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा,“कुमारस्वामी इस पर विचार कर रहे हैं...। उनकी रणनीति बिहार और अन्य जगहों पर कारगर सिद्ध हुई थी तो हम उन्हें यहां भी आजमा सकते हैं।” कुमारवामी के नजदीकी सूत्रों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अभी तक किशोर से कोई चर्चा नहीं की है लेकिन वे जल्दी ही मुलाकात करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर और पवन वर्मा जदयू से निष्कासित, भाजपा ने कहा- अच्छा हुआ

उन्होंने कहा, “पार्टी के निर्माण की रणनीति पर चर्चा करने के लिए यह (मुलाकात) होगी। किशोर ने भी कुमार अन्ना (कुमारस्वामी) से मिलने की इच्छा जताई है। वे जल्दी ही मिलेंगे।” विस्तृत जानकारी न देते हुए जेडीएस के राज्य अध्यक्ष एच के कुमारवामी ने केवल इतना ही कहा कि पार्टी हित में किसी की सहायता लेने में कोई हर्ज नहीं है।

इसे भी देखें: प्रशांत किशोर की JDU से विदाई, अजय आलोक ने कहा कोरोना वायरस चला गया

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़