JDU का मोदी सरकार पर हल्ला बोल, दे डाली आखिरी चेतावनी

JDU declares attack on Modi government, give final warning
अंकित कुमार । May 31 2018 3:13PM

जोकिहाट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में राजद के शाहनवाज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के मुर्शीद आलम को करीब 41,000 वोटों से हरा दिया है।

जोकिहाट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में राजद के शाहनवाज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के मुर्शीद आलम को करीब 41,000 वोटों से हरा दिया है। इस हार को राजनीतिक आलोचक नीतीश कुमार की हार के तौर पर देख रहे है। इस हार से तिलमिलाए JDU ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। JDU महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि के चलते देश भर में गुस्सा है। ईंधन की कीमत में निरंतर वृद्धि के कारण ही चुनाव परिणामों में NDA की हार हुई है। त्यागी ने आगे कहा कि इस वृद्धि को तुरंत वापस ले लिया जाना चाहिए अन्यथा ऐसे परिणाम आते रहेंगे। 

बता दें कि इससे पहले भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि नोटबंदी के दौरान बैंकों ने अपना काम ठीक से नहीं किया, यही वजह है कि लोगों को नोटबंदी का जितना फायदा मिलना चाहिये था वह नहीं मिल पाया। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है कि शायद JDU-BJP गठबंधन में सबकुछ ठिक नही चल रहा। ऐसे में यह हार आग में घी का काम करेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़