जदयू ने जीएसटी पर सरकार को समर्थन की पेशकश की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मंगलवार को मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने विधेयक को जदयू के समर्थन के पेशकश की।
संसद के इस सत्र में जीएसटी विधेयक को पारित कराने के लिए आमराय बनाने की अपनी कोशिशों पर सरकार आगे बढ़ती दिख रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मंगलवार को मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने विधेयक को जदयू के समर्थन के पेशकश की। हालांकि, कांग्रेस ने विधेयक को अपना समर्थन देने के बारे में अभी फैसला नहीं किया है, पर आशा जताई कि ऐसा माहौल बनाया जाएगा जिसमें सभी पार्टियां एकजुट होंगी और इसका पारित होना सुनिश्चित हो सकेगा।
विधेयक पर विपक्ष का समर्थन हासिल करने की सरकार की कोशिश के बीच नीतीश ने जेटली से मुलाकात की जिन्होंने इसके पहले राज्यसभा में इसे शीघ्रता से पारित कराए जाने की हिमायत की थी ताकि राज्यों को सेवा कर का हिस्सा मिल सके, जिसका बंटवार 14वें वित्त आयोग के प्रावधानों के तहत नहीं हुआ है। जदयू प्रमुख ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने हमेशा ही जीएसटी का समर्थन किया है। हमने संप्रग के समय इसका समर्थन किया था और अब भी समर्थन कर रहे हैं। यह देश और राज्यों के हित में है। हमारी पार्टी पूरी तरह से इसका समर्थन करती है।’’
जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि विधेयक को इस सत्र में पारित कराया जाना चाहिए। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी ने सत्र के पहले ही अपना रूख स्पष्ट कर दिया है जो बहुत स्पष्ट है और सरकार को अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सैद्धांतिक रूप से जीएसटी लागू किए जाने, पर्याप्त रूप से मजबूत प्रावधानों के साथ एक मजबूत जीएसटी विधेयक के पक्ष में है। और हमें आशा है कि सरकार विभिन्न तरह के विचारों को इजाजत देगी, ताकि हम सभी एकजुट हो सकें और जीएसटी का पारित होना सुनिश्चित हो सके। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी को और भी विचार विमर्श के लिए आमंत्रित किया गया है उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में उनके पास कोई सूचना नहीं है।
अन्य न्यूज़