सीतामढ़ी सीट पर JDU ने बदला उम्मीदवार, अब सुनिल कुमार पिंटू को दिया टिकट

jdu-replaces-sitamarhi-candidate-barun-kumar-with-sunil-kumar-pintu-in-bihar
[email protected] । Apr 3 2019 2:56PM

बिहार की लोकसभा सीटों के लिए राजग के उम्मीदवारों की घोषणा गत 23 मार्च को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में की गयी थी और सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार के तौर पर डा. वरूण कुमार के नाम की घोषणा की गयी थी।

पटना। बिहार में सत्ताधारी जदयू ने सीतामढ़ी लोकसभा सीट से डा. वरूण कुमार के स्थान पर भाजपा के पूर्व नेता सुनिल कुमार पिंटू को अपना नया उम्मीदवार घोषित किया है। जदयू के प्रदेश मुख्यालय में आज बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पिंटू को जदयू की सदस्यता ग्रहण कराते हुए सीतामढ़ी लोकसभा सीट से डा. वरूण कुमार के स्थान पर पिंटू को अपनी पार्टी का नया उम्मीदवार घोषित किया।

इसे भी पढ़ें: बिहार में NDA की बल्ले-बल्ले, 34 सीटों पर हो सकता है कब्जा

बिहार की लोकसभा सीटों के लिए राजग के उम्मीदवारों की घोषणा गत 23 मार्च को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में की गयी थी और सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार के तौर पर डा. वरूण कुमार के नाम की घोषणा की गयी थी। राजग के घटक दलों के बीच आपसी सीटों के बंटवारे के तहत भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर और लोजपा छह सीटों पर लोकसभा चुनावी लड़ रही है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस जब-जब सत्ता में आती है, शासन उल्टी दिशा में चलने लगता है: मोदी

सीतामढ़ी से उम्मीदवार बदले जाने के कारण के बारे में पूछे जाने पर ललन ने कहा कि पार्टी ने पूर्व में वरूण कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था पर क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद चुनाव लडने में असमर्थतता जताए जाने पर जदयू द्वारा पिंटू को वहां से अपना उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया। पिंटू चार बार विधायक और बिहार की पिछली राजग सरकार में भाजपा के कोटे से मंत्री रह चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़