Jharkhand: रांची में कार बिजली के खंभे से टकराई, चार की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 28 2023 10:07AM
युवकों को ‘राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (रिम्स) ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मीकांत ने कहा, ‘‘ सभी की उम्र करीब 30 वर्ष थी।’’ उन्होंने बताया कि ये सभी रांची के बारियातु बस्ती के रहने वाले थे।
रांची में बुधवार देर रात एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे शहर के सदर थाना क्षेत्र में बूटी चौक और डुमरदगा के बीच हुआ।
सदर पुलिस थाने के प्रभारी लक्ष्मीकांत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई और फिर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभे के तीन टुकड़े हो गये। कार की रफ्तार काफी तेजी थी।’’
उन्होंने बताया कि युवकों को ‘राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (रिम्स) ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मीकांत ने कहा, ‘‘ सभी की उम्र करीब 30 वर्ष थी।’’ उन्होंने बताया कि ये सभी रांची के बारियातु बस्ती के रहने वाले थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़