झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बोले- टीका असरदार और सुरक्षित

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड का टीका लगवाया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से कहा कि कोरोना का यह टीका सुरक्षित और असरदार है।
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनके प्रमुख सचिव राजीव अरुण एक्का ने बृहस्पतिवार को यहां कोविड-19 के टीके की पहली खुराक ली। साथ ही लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वह भी टीका शीघ्र लगवायें। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने LNJP और जीबीबी अस्पतालों के पास केंद्र बनाने को दी मंजूरी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से कहा कि कोरोना का यह टीका सुरक्षित और असरदार है। उन्होंने कहा, ‘‘टीका कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा कवच का काम करता है अतः लोगों से मेरा आग्रह है कि वे कोविड-19 का टीका जरूर लगवाएं और दूसरों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
