Jharkhand: वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, 250 यूनिट मुफ्त बिजली और जातीय गणना का वादा

Congress
ANI
अंकित सिंह । Nov 12 2024 6:27PM

बंधु तिर्की ने कहा कि घोषणापत्र में गरीबों को वर्तमान में 200 यूनिट के मुकाबले 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है। हम एक साल में सभी खाली सरकारी पदों को भर देंगे।

कांग्रेस ने मंगलवार को झारखंड में अपना चुनावी घोषणापत्र घोषित कर दिया। पार्टी ने राज्य में 250 यूनिट मुफ्त बिजली और जाति आधारित सर्वेक्षण का वादा किया है। पार्टी घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की द्वारा अनावरण किया गया घोषणापत्र, 1932 खतियान-आधारित अधिवास नीति और आदिवासियों के सरना धार्मिक कोड के कार्यान्वयन सहित सात वादों पर केंद्रित है। राज्य की कुल 81 सीटों में से 43 सीटों के लिए पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले घोषणापत्र जारी किया गया

इसे भी पढ़ें: Ranchi Assembly Election: रांची में फिर आमने-सामने आए चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह और महुआ मांजी, जानिए क्या हैं समीकरण

बंधु तिर्की ने कहा कि घोषणापत्र में गरीबों को वर्तमान में 200 यूनिट के मुकाबले 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है। हम एक साल में सभी खाली सरकारी पदों को भर देंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मेनिफेस्टो कमेटी ने हर जिले में चौपाल लगाई और जनता से बातचीत की. हमने यह सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास किया कि हमारा मेनिफेस्टो आम लोगों के लिए हो। 

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मजबूत प्रदर्शन का विश्वास जताते हुए मंगलवार को कहा कि हरियाणा के विपरीत झारखंड इकाई में कोई गुटबाजी नहीं है और चुनाव से पहले सभी निर्णय वरिष्ठ नेताओं के बीच आम सहमति से लिए गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की किसी अन्य राज्य से तुलना नहीं हो सकती।उन्होंने वहां चुनाव प्रक्रिया पर कांग्रेस द्वारा निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई गई शिकायतों की ओर भी इशारा किया। 

इसे भी पढ़ें: Dumka Assembly Election: दुमका में बसंत सोरेन और सुनील सोरेन के बीच मुख्य मुकाबला, जानिए कौन मारेगा बाजी

कांग्रेस महासचिव ने यह भी दावा किया कि झारखंड की ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार के पक्ष में एक ‘‘सत्ता समर्थक लहर’’ है जो हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है, जबकि भाजपा के पास कोई दमदार आवाज नहीं है और राज्य का नेतृत्व करने के लिए किसी को भी आगे नहीं किया गया। मीर ने भरोसा जताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन गठबंधन पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन करेगा और 81 सदस्यीय विधानसभा में 50 सीटों के आंकड़े को पार कर सकता है। झारखंड में 2019 के विधानसभा चुनावों में झामुमो ने 30 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 16 और राजद ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़